" नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।
" नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम, मिलती है दुनिया सारी, ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।.
दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता, सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता। .


1 Comments
😘😘😘
ReplyDelete